नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर समरसता फाउंडेशन की तरफ से एक महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विश्वास नगर में किया गया. इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, जिला शाहदरा कड़कड़डूमा कोर्ट से अधिवक्ता आरती और अर्चना कंसल पहुंचीं, जिन्होंने कार्यक्रम में आऐ करीब 150 महिला और बच्चों को कानूनी जानकारी दी.
अधिवक्ता आरती ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अगर उनके कार्यस्थल या घरों में कोई प्रताड़ित करता है, तो महिलाएं उसकी शिकायत कोर्ट या संस्था के माध्यम से कर सकती हैं. अगर महिलाओं के खिलाफ किसी ने केस दर्ज कर दिया है, तो उस स्थिति में भी कोर्ट अधिवक्ता उपलब्ध कराएगा.