नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के मोदीनगर इलाके में एक लड़की के अपहरण किए जाने के बाद उसके आरोपी को पीड़िता के रिश्तेदारों ने गोली मार दी. घायल शख्स को अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जान बचा ली. वहीं पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है. वारदात में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है.
चाकू से भी हमला
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के कद्राबाद का है, जहां पर 21 वर्षीय युवक आकाश को चार लोगों ने गोली मार दी. सूचना शनिवार रात की है. पुलिस ने युवक को अस्पताल में एडमिट कराया. डॉक्टर ने युवक का उपचार किया, जिसके बाद उसकी जान बच गई. इसके बाद युवक के होश में आने पर उसका बयान दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने आकाश पर चाकू से भी हमला करने की कोशिश की. चारों आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
अपहरण का आरोपी है आकाश
पुलिस के मुताबिक आकाश पर आरोप है कि उसने साल 2022 में एक लड़की का अपहरण किया था, जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल भी गया था. जेल से कुछ समय पहले जमानत पर आकाश बाहर आया था. पुलिस को शक है कि उसी लड़की के करीबियों में से किसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. हालांकि आकाश को गोली छाती के पास से छूकर निकली जिससे उसकी जान बच गई. चाकू का हमला भी कामयाब नहीं हो पाया. आरोपियों की संख्या चार बताई जा रही है जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. ऐसा लगता है कि बदला लेने के लिए आकाश की जान लेने की कोशिश की गई है. आकाश का परिवार भी काफी ज्यादा डरा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है की कुछ लोगों की पहचान हो चुकी है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.