नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में रहने वाली एक महिला को बदनाम करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि किसी अनजान शख्स ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बना दी और उसमें उसे कॉल गर्ल बता कर उसका मोबाइल नंबर पोस्ट कर वायरल कर दिया. महिला ने मामले की शिकायत पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस से की है. महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह ब्यूटी पार्लर चलाती है. 23 जनवरी को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया, कॉलर ने अपना नाम बताया और पूछा कि क्या वह कॉल गर्ल है. जब उसने गुस्से में उससे पूछा कि इस तरह की बातें क्यों कर रहा है. वह उसकी शिकायत पुलिस से करेगी, तो कॉलर ने बताया कि उसका नम्बर उसे इंस्टाग्राम पर मिला था. इंस्टाग्राम में डाले गए पोस्ट में लिखा था कि मैं "कॉल गर्ल हूं, मुझे कॉल करो, मेरा रेट सबसे कम है."
ये भी पढ़ें: 7 साल की नाबालिग गोद ली गई बच्ची के साथ मां ने की हैवानियत, सभी आरोपी फरार