नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसे भूखा प्यासा रखते हैं. यही नहीं मारपीट करके उसकी शादी जेठ से करवा दी गई है. आरोप है कि उस पर एसिड से हमला करने की भी कोशिश की गई. इसी सब से बचने के लिए पीड़िता ससुराल की छत पर चढ़ गई और पड़ोस में स्थित सरकारी स्कूल की छत पर जा पहुंची. इसके बाद पीड़िता चिल्लाने लगी. हालांकि लोगों ने उसे छत से नीचे उतारा लिया. वहीं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके का है. जहां महिला छत पर चढ़ी हुई थी. पता चला कि यहां पर महिला का ससुराल है. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले उसे मारते-पीटते हैं. साथ ही उसकी शादी जबरदस्ती उसके जेठ से करवा दी गई. महिला पर एसिड से अटैक करने की भी कोशिश करने का आरोप है. महिला को एक घर में बंद करके रखा गया था, लेकिन बुधवार शाम महिला अचानक मकान की छत पर चढ़ गई और चिल्लाने लगी. इसके बाद पड़ोस में मौजूद सरकारी स्कूल की छत पर चली गई. लोगों ने उसे चिल्लाते हुए देखा तो सीढ़ी लगाकर उसे नीचे उतारा.