दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीमापुरी: घर पहुंचा तो फंदे से लटकी मिली पत्नी, पुलिस की कार्रवाई शुरू - delhi violence

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में 20 साल की बरखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. पति रवि विजय सेल्स शोरूम में सफाई कर्मचारी है. बुधवार को शोरूम हिंसा के कारण बंद था और वे घर लौटा. घर में पत्नि फंदे से लटकी मिली. रवि ने बताया कि बरखा अपने माता-पिता की खराब आर्थिक स्थिति से चिंतित थी. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

woman named barkha found hang at seemapuri in delhi
दंगे की वजह से घर पहुंचा तो फंदे से लटकी मिली पत्नि

By

Published : Feb 26, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली: सीमापुरी इलाके में 20 साल की बरखा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामले का खुलासा तब हुआ जब उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की वजह से शोरूम बंद हो गया और पति रवि घर पहुंचा. सीमापुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

दंगे की वजह से घर पहुंचा तो फंदे से लटकी मिली पत्नी

चुन्नी से फंदा बना कर सुसाइड

मृर्तका बरखा के पति रवि ने बताया कि वह भजनपुरा इलाके के विजय सेल्स शोरूम पर सफाई कर्मचारी तौर पर काम करता है. मंगलवार 10 बजे वह शोरूम पर काम के लिए गया था लेकिन आगजनी की वजह से शाम 6 बजे ही शोरूम बंद हो गया, वह पैदल करीब 8 बजे घर पहुंचा. पत्नी का कमरा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से झाख कर देखा तो पत्नी फंदे से लटकी हुई थी.

'माता-पिता की खराब आर्थिक हालत से थी चिंतित'

रवि ने बताया कि सब कुछ ठीक था. किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं था. रवि के मुताबिक बरखा अपने माता-पिता की खराब आर्थिक हालत को लेकर चिंतित रहती थी. उसके माता-पिता के घर में बिजली तक नहीं है.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details