नई दिल्ली: सीमापुरी इलाके में 20 साल की बरखा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मामले का खुलासा तब हुआ जब उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा की वजह से शोरूम बंद हो गया और पति रवि घर पहुंचा. सीमापुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
चुन्नी से फंदा बना कर सुसाइड
मृर्तका बरखा के पति रवि ने बताया कि वह भजनपुरा इलाके के विजय सेल्स शोरूम पर सफाई कर्मचारी तौर पर काम करता है. मंगलवार 10 बजे वह शोरूम पर काम के लिए गया था लेकिन आगजनी की वजह से शाम 6 बजे ही शोरूम बंद हो गया, वह पैदल करीब 8 बजे घर पहुंचा. पत्नी का कमरा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला. खिड़की से झाख कर देखा तो पत्नी फंदे से लटकी हुई थी.