नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना शहादरा के गीता कॉलोनी की है. महिला का शव उसके घर से बरामद किया गया है. घटना के बाद से ही उसका बॉयफ्रेंड फरार है. लोगों ने आशंका जताई है कि उसी ने हत्या की है.
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक महिला की उम्र 43 वर्ष बता जा रही है. वहीं, आरोपी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे, लेकिन दो महीने पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद ये दोनों अलग-अलग रहने लगे थे.
यह भी पढ़ें-Delhi crime: अलीपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या या हत्या के बीच की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
मिलने गया था बॉयफ्रेंडः पुलिस के अनुसार, जांच में यह बात भी सामने आई है कि मंगलवार को दीपक महिला से मिलने गया था. जब देर शाम पढ़ाई कर महिला का बेटा वहां पहुंचा तो वह वहां लहूलुहान पड़ी थी. इसके बाद बेटे ने घटना के बारे में पड़ोसियों के बताया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस महिला को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें, दिल्ली में हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, जिससे लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: कारण- प्रेम प्रसंग, ब्रेकअप व अलगाव; नतीजा- तीन दिन में तीन महिलाओं की हत्या