नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके में खाने की रेहड़ी लगाकर बीमार पति और परिवार का पालन पोषण कर रही महिला ने थाने में तैनात एसआई पर रिश्वत नहीं देने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि एएसआई महीने की रिश्वत बढ़ाने की मांग कर रहा था. इनकार करने पर उसने पिटाई कर दी. महिला ने इस मामले में पूर्वी जिला डीसीपी कार्यालय को अपनी शिकायत दी है.
महिला का कहना है कि अगर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह परिवार सहित आत्महत्या कर लेगी. आरोप है कि वह इलाके में 15 साल से भी ज्यादा समय से पराठे की रेहड़ी लगती है. पटपड़गंज थाने का एक एसआई ने रेहड़ी लगाने की एवज में उससे 10 हजार रुपए मांगे, जब उसने इतना पैसा देने पर असमर्थता जताई तो वह उन्हें तंग करने लगा. उसकी दुकान बंद करवाने आ जाता था. रुपए देने से इनकार करने और दुकान बंद करवाने का विरोध करने पर एसआई विजय पर डंडे से पिटाई करने का आरोप लगा है.