गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंक्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके के घर से महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. महिला का शव पंखे से लटका हुआ था और जिस वक्त ये वारदात हुई उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले उसके घर पर एक शख्स आया था, जिसके निकलने के कुछ देर बाद ही महिला का शव मिलने की बात सामने आई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक महिला ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं फोरेंसिक यूनिट और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.