नई दिल्ली:बागेश्वर धाम सरकार की हनुमान कथा से पहले बुधवार को आईपी एक्सटेंशन में कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कलश यात्रा जब आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड स्थित कथा स्थल पर पहुंची तो एक महिला बेहोश हो गई. मौके पर मौजूद वॉलिंटियर्स ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिया और महिलाओं को डॉक्टर की निगरानी में भेजा गया.
बताया जा रहा है कि गर्मी और घुटन की वजह से महिला बेहोश हुई थी. अब महिला की हालत ठीक है. हालांकि आयोजकों की तरफ से पंडाल में पंखे, कूलर सहित तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ में सुविधाएं पर्याप्त साबित नहीं हुई.
इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. ढोल नगाड़ों , घोड़ा ,ऊंट के साथ मंडावली थाने के पास डीडीए ग्राउंड से कलश यात्रा शुरू हुई. यात्रा मंडावली थाने से बुधवार शाम 5 बजे शुरू हौकर इंजीनियर्स अपार्टमेंट, मधु विहार थाना, नरवाना रोड, मंडावली मेन रोड, शिवालिक अपार्टमेंट, रोड नंबर 57 ए, पब्लिक स्कूल रोड रेड लाइट से होते हुए कार्यक्रम स्थल उत्सव ग्राउंड पहंची.