नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास से कईं टुकड़ों में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. जांच के लिए क्राइम और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि महिला का शव छह टुकड़ों में बंटा हुआ है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी हुई है.
पुलिस को सुबह 9:15 बजे पर मामले की जानकारी मिली. आसपास के थानों से गुमशुदगी की लिस्ट भी निकाली जा रही है, ताकि इसकी पहचान हो सके. हालांकि पुलिस अभी इस बारे में डिटेल जानकारी नहीं दे पा रही है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले दिल्ली के महरौली इलाके में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी आफताब ने पीड़िता श्रद्धा की हत्या करके उसके बॉडी के टुकड़ों को फ्रिज में रखा गया था और उस टुकड़ों को निकाल निकालकर जंगल में फेंक दिया था.
यमुना खादर इलाके में दो टुकड़ों में कटी हुई बॉडी मिली है. मौके पर एफएसएल और क्राइम टीम पहुंचकर छानबीन कर रही है. शुरुआती जांच में लग रहा है कि मृतक महिला की उम्र 35 से 40 साल के बीच होगी. कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभी यह कहना मुश्किल है कि बॉडी किसकी थी. आसपास के इलाकों में भी छानबीन की जा रही है. -सागर सिंह कलसी, डीसीपी, उत्तरी जिला