नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस वन के बाढ़ राहत कैंप में एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला काफी बीमार थी. बाढ़ राहत कैंप में महिला की मौत को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार की हो रही घटानाओं के लिए सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है.
बता दें, मृतक महिला की पहचान उषा देवी के तौर पर हुई है. वह यमुना खादर में अपने पति और 5 बच्चों के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि यमुना खादर में आई बाढ़ के बाद महिला अपने परिवार के साथ मयूर विहार फेस वन मेट्रो स्टेशन के पास बनाए गए राहत शिविर में रह रही थी. मृतक महिला के पति अमीर चंद ने बताया कि बाढ़ की वजह से झोपड़ी और सामान पानी में डूब जाने से उनकी पत्नी को सदमा लगा था. जिसकी वजह से वह बीमार हो गई, पानी में सामान निकालने की वजह से उन्हें इंफेक्शन भी हो गया था. राहत कैंप में सुविधाओं की कमी थी जिसकी वजह से रविवार को उनकी मौत हो गई.