नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और उसका शव उसके मायके से बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि उसकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. हाल ही में वह अपने मायके आई थी. पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि नई बस्ती मोहल्ले में एक महिला मृत पाई गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली की महिला की उम्र 24 साल है. साथ ही उन्होंने मौके का निरीक्षण भी किया. पुलिस का कहना है कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसकी मौत का कारण सामने आ पाएगा. बताया गया कि मृतक महिला की नानी ने पुलिस को घटना के बारे में कॉल कर सूचना दी थी.