नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Woman commits suicide in Delhi) ली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला का पति पुरुषोत्तम, शादी के बाद से ही उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. इसी से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर के तफ्तीश में जुट गई है.
मृतका की पहचान खुशी के रूप में हुई है और उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. उसके पिता ने बताया कि खुशी उनकी सबसे बड़ी बेटी थी. उन्होंने यह भी बताया कि उसकी एक बहन और एक भाई भी है. बताया गया कि खुशी की शादी नवंबर 2019 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही पुरुषोत्तम, खुशी को प्रताड़ित करता था. इतना ही नहीं, खुशी के घरवालों ने कई बार पुरुषोत्तम को व्यवसाय करने के लिए पैसे भी दिए लेकिन बावजूद इसके वह पैसों की मांग करता और खुशी के साथ मारपीट करता था.