दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में महिला ने की आत्महत्या, परिजनों ने पति पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप - suicide case in delhi

दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र में महिला के आत्महत्या करने (Woman commits suicide in Delhi) की घटना सामने आई है. महिला के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटी ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठाया है.

Woman commits suicide in Delhi
Woman commits suicide in Delhi

By

Published : Nov 2, 2022, 8:43 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Woman commits suicide in Delhi) ली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला का पति पुरुषोत्तम, शादी के बाद से ही उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. इसी से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर के तफ्तीश में जुट गई है.

मृतका की पहचान खुशी के रूप में हुई है और उसकी उम्र 24 साल बताई जा रही है. उसके पिता ने बताया कि खुशी उनकी सबसे बड़ी बेटी थी. उन्होंने यह भी बताया कि उसकी एक बहन और एक भाई भी है. बताया गया कि खुशी की शादी नवंबर 2019 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही पुरुषोत्तम, खुशी को प्रताड़ित करता था. इतना ही नहीं, खुशी के घरवालों ने कई बार पुरुषोत्तम को व्यवसाय करने के लिए पैसे भी दिए लेकिन बावजूद इसके वह पैसों की मांग करता और खुशी के साथ मारपीट करता था.

यह भी पढ़ें-पुलिसिया उत्पीड़न के कारण युवक ने की आत्महत्या, इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

खुशी के घरवालों को घटना की सूचना उनके एक रिश्तेदार ने दी जिसके बाद वे बदहवास अवस्था में मौके पर पहुंचे जहां खुशी की लाश फंदे से लटकी हुई थी. इस बारे में बात करते हुए खुशी की मां ने बताया कि सोमवार दोपहर उन्हें खुशी का फोन आया था. इस दौरान कॉल पर उसने कहा कि वह लगातार प्रताड़ित होने से बहुत दुखी है क्योंकि उसका उससे मारपीट करता है. घरवालों का कहना है कि इसी के बाद खुशी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details