नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 63 क्षेत्र स्थित एक ओयो होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब होटल के कर्मचारियों ने एक कमरे के बाथरूम से एक महिला का शव पाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पाया कि मृतका का रिश्तेदार ही उसे ओयो होटल में लाया था और उसी के द्वारा विवाद होने के बाद हत्या कर मौके से फरार हो गया. आरोपी की पहचान इटावा निवासी सोनू कुमार के तौर पर हुई है.
घटना के संबंध में मृतका के पति द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया और पुलिस मामले की जांच करते हुए चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी द्वारा मृतका को कई बार ओयो होटल में ले जाया गया है और उसका आरोपी के साथ काफी करीबी संबंध था. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या आरोपी को थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के पास से गिरफ्तार किया है.