दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई, पुलिस ने बीच-बचाव कर बचाई जान - Child Theft

बच्चा चोरी के शक में दिल्ली के पांडव नगर में लोगों ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी. पुलिस फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई

By

Published : Sep 8, 2019, 8:49 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक महिला को बच्चा चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा और उसकी पिटाई की. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को बचाया.

बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई

पुलिस आरोपी महिला से कर रही है पूछताछ
पांडव नगर इलाके में रामब्रिज शर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. इलाके में ही उनका क्लीनिक है. रविवार शाम जब वो अपने क्लीनिक पर थे तो उनकी पत्नी गीता अपने एक साल के बेटे के साथ घर पर अकेली थी. तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया.

गीता ने अपने बेटे को गोद मे लेकर गेट खोला तो महिला ने गेट खुलते ही बच्चा छीना और भागने लगी. गीता ने शोर मचा दिया, जिसके बाद लोगों ने महिला को पकड़ लिया और पिटाई कर दी.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details