नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में एक महिला को बच्चा चोरी करते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा और उसकी पिटाई की. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को बचाया.
पुलिस आरोपी महिला से कर रही है पूछताछ
पांडव नगर इलाके में रामब्रिज शर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. इलाके में ही उनका क्लीनिक है. रविवार शाम जब वो अपने क्लीनिक पर थे तो उनकी पत्नी गीता अपने एक साल के बेटे के साथ घर पर अकेली थी. तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया.