नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक महिला द्वारा दूसरी महिला की ब्लेड मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया कि महिला पति से अलग रहती थी, जिसके दौरान उसका एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन कुछ समय बाद उसके प्रेमी ने बातचीत बंद कर दी और अपना नंबर भी बदल दिया. इसके बाद महिला ने प्रेमी की बहन से उसका नंबर मांगा, लेकिन उसने भी नंबर देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर महिला ने प्रेमी की बहन पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घर पहुंचकर मारा ब्लेड: दरअसल, मामला कवि नगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि 9 जून को महिला गोविंदपुरम इलाके में पीड़ित महिला के घर गई थी. उसने उसके गले पर ब्लेड से हमला कर दिया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार को उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें-Man Killed his Wife: जंगल में ले जाकर की पत्नी की हत्या, फिर दर कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, जानें पूरा मामला