दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में एक महिला गिरफ्तार - fake visa gang busted in noida

नोएडा में पुलिस ने विदेश में लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया (Woman arrested for cheating) है. इससे पहले एक पीड़ित ने फर्जी पासपोर्ट बनाने और विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज कराया था.

fake visa gang busted in noida
fake visa gang busted in noida

By

Published : Dec 13, 2022, 1:30 PM IST

ठगी करने के मामले में एक महिला गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा मेंथाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा भोले भाले लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाने और लाखों रुपये की ठगी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया (Woman arrested for cheating) है. महिला के कब्जे से मुहरें, वीजा रसीद, लैपटॉप, भारतीय व बांग्लादेशी पासपोर्ट और नकद रुपये बरामद हए हैं. पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि वह अब तक सैकड़ों लोगों के साथ ठगी कर चुकी है.

उसने यह भी बताया कि उसके गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जो वर्तमान में फरार चल रहे हैं. महिला द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस अधिकारियों की टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही इस गैंग द्वारा और किन-किन व्यक्तियों के साथ ठगी की गई है, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा ईको विलेज 2 सुपरटेक थाना बिसरख से आरोपी प्रांजली सचान (पत्नी अनुज) के पास से मुहरें, लैपटॉप आदि के साथ डेढ़ लाख से अधिक रुपये बरामद किए गए जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-सरकारी नौकरी दिलाने का विज्ञापन देकर बेरोजगारों से करोड़ों की ठगी करने वाला नोएडा से गिरफ्तार

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर 63 पर कई धराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसपर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रांजली सचान को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 17 मुहरें, 35 वीजा रसीद, 1 लैपटॉप, 30 भारतीय पासपोर्ट, 11 बांग्लादेशी पासपोर्ट और 1 लाख 60 हजार रूपये नकद बरामद किए गए. पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर, लोगों को विदेश भेजने के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनाने की बात बताई. पुलिस ने मामले में फरार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details