दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठंड का कहर: गाजियाबाद में 15 जनवरी तक बढ़ा शीतकालीन अवकाश - ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी

गाजियाबाद में कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. गाजियाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए यह निर्णय लिया है. (Winter vacation extended till January 15 in Ghaziabad)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःशीतलहर और ठंड को देखते हुए गाजियाबाद की कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक के लिए बंद रखने (Schools Closed in Ghaziabad) का आदेश जारी किया गया है. गाजियाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शीतलहर और ठंड को देखते हुए 15 जनवरी तक जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने बुधवार को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधक किसी भी कार्य या कार्यक्रम के लिए बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाया जाएगा. (Winter vacation extended till January 15 in Ghaziabad)

बीते दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 11 जनवरी तक नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा के स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. इसके बाद एक और आदेश जारी कर छुट्टियों को 15 जनवरी तक बढ़ाया गया था. वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा चार जनवरी को जारी किए गए आदेश में बताया गया था कि कक्षा 9 से 12 तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी. स्कूूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है. यदि कोई भी स्कूल आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

गाजियाबाद में बढ़ाई गई स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां.

ये भी पढ़ेंः 30 जनवरी को हो सकता है दिल्ली मेयर का चुनाव, कमिश्नर ने दिल्ली सरकार को भेजी फाइल

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आने वाले तीन दिन तक मौसम सूखा रहेगा. घना तो कहीं ज्यादा घना कोहरा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी. वहीं कुछ आइसोलेटेड स्थानों पर शीतलहर भी चलती रहेगी. दिन के समय मौसम साफ रहने की संभावना है. कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.

ये भी पढ़ेंःLG से मीटिंग के लिए CM तैयार, लेकिन LG ऑफिस से नहीं मिला समय

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details