दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम ने 'हिन्दी सप्ताह' के समापन समारोह में विजेताओं को किया सम्मानित - सुश्री कंचन महेश्वरी

EDMC 'हिन्दी सप्ताह' के समापन समारोह के आयोजन में हिन्दी प्रतियोगिता 2019 के विजेताओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.

'हिन्दी सप्ताह' का हुआ समापन समारोह

By

Published : Sep 24, 2019, 7:28 AM IST

नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली नगर निगम के 'हिन्दी सप्ताह' का समापन समारोह का आयोजन हुआ है. इस अवसर पर हिन्दी प्रतियोगिता 2019 के विजेताओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया.

सरकारी कामकाज में हो हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग
कार्यक्रम के दौरान 'पूर्वालोक' पत्रिका के 8वें अंक का भी विमोचन किया गया. महापौर सुश्री अंजू ने कहा कि हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण हैं. सरकारी कामकाज में हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग होना चाहिए.

हिन्दी समिति के अध्यक्ष और उपमहापौर संजय गोयल ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा भी है. हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रशासनिक हिन्दी तकनीक के साथ जुड़कर और आसान और सुलभ हो गई है.

निगम सभागार में आयोजित भव्य समारोह में पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजु, हिन्दी समिति के अध्यक्ष व उपमहापौर संजय गोयल, स्थायी समिति अध्यक्ष संदीप कपूर, नेता सदन, निर्मल जैन, क्षेत्रीय वार्ड समिति अध्यक्ष प्रवेश शर्मा, सुश्री कंचन महेश्वरी, अपर आयुक्त अल्का शर्मा, पार्षदगण, निगम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details