दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पत्नी ने दुपट्टे से पति का गला घोंट कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला - एनसीआर अपराध समाचार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने हत्या के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने अपने दुपट्टे से पति की गला घोंट कर हत्या कर दी.

ncr news
पत्नी ने दुपट्टे से पति का गला घोंट कर दी हत्या

By

Published : May 28, 2023, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति सो रहा था और पत्नी ने अपने ही टुपट्टा से उसका गला घोट दिया. इसके बाद पत्नी ने पुलिस को खुद सूचना दी और कहा कि उसके पति की मौत हो गई है, लेकिन पत्नी का राज उजागर हो गया. पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. 28 मई की सुबह पुलिस मुरादनगर के एक घर पर पहुंची जहां पर कथित पीड़ित पत्नी रोती बिलखती दिखाई दी. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत हो गई है. पुलिस को मामला संदिग्ध दिखाई दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेजा गया. मृतक युवक बॉबी के गले पर कई निशान थे. पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन बाहर से किसी के आने जाने का कोई सबूत नहीं मिला. पुलिस को यह मामला आत्महत्या का भी नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में कड़ाई से पत्नी से पूछताछ की गई. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने ही अपने पति बॉबी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. इसके पीछे का कारण पूछने पर वह फिर से रोने लगी.

पति से इसलिए चाहती थी छुटकाराःआरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति बॉबी उसे रोजाना शराब पीकर मारा-पीटा करता था. जब वह पुलिस में जाने की बात कहती थी तो वह उसे और ज्यादा मारता था साथ ही जान से मारने की धमकी देता था. रोज-रोज के गृह क्लेश की वजह से वह परेशान हो चुकी थी. इसके पीछे का कारण शराब का नशा था. आखिरकार उसने 27 मई की रात को प्लान बनाया और सोते हुए पति का गला अपने ही दुपट्टे से घोंट दिया. बॉबी उस समय भी नशे में था. नशे की लत ने बॉबी को बर्बाद कर दिया था. वह अपना ही घर बर्बाद कर रहा था.

ये भी पढ़ें :Dwarka molestation: सरकारी स्कूल के शिक्षक पर लगा यौन शोषण का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details