नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति सो रहा था और पत्नी ने अपने ही टुपट्टा से उसका गला घोट दिया. इसके बाद पत्नी ने पुलिस को खुद सूचना दी और कहा कि उसके पति की मौत हो गई है, लेकिन पत्नी का राज उजागर हो गया. पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां पर एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. 28 मई की सुबह पुलिस मुरादनगर के एक घर पर पहुंची जहां पर कथित पीड़ित पत्नी रोती बिलखती दिखाई दी. उसने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत हो गई है. पुलिस को मामला संदिग्ध दिखाई दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेजा गया. मृतक युवक बॉबी के गले पर कई निशान थे. पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन बाहर से किसी के आने जाने का कोई सबूत नहीं मिला. पुलिस को यह मामला आत्महत्या का भी नजर नहीं आ रहा था. ऐसे में कड़ाई से पत्नी से पूछताछ की गई. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने ही अपने पति बॉबी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. इसके पीछे का कारण पूछने पर वह फिर से रोने लगी.