नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, पति की हत्या से पहले पत्नी अपने प्रेमी को अपने ही घर ले आई थी. पति से जबरन इस मांग को पूरा करवाया गया था.
दरअसल, 22 दिसंबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को सूचना मिली की बहरामपुर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम व शिनाख्त की कार्यवाही की गई. काफी प्रयास के बाद अज्ञात शव की पहचान शिवम उर्फ सोनू के रूप में की गई. इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. और मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.