दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, पुलिस भी हैरान - पति की हत्या

Murder In Ghaziabad: गाजियाबाद पुलिस ने पति की हत्या के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद भागने की फिराक में था. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 27, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 6:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, पति की हत्या से पहले पत्नी अपने प्रेमी को अपने ही घर ले आई थी. पति से जबरन इस मांग को पूरा करवाया गया था.

दरअसल, 22 दिसंबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को सूचना मिली की बहरामपुर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है. इस सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. उसके बाद पोस्टमार्टम व शिनाख्त की कार्यवाही की गई. काफी प्रयास के बाद अज्ञात शव की पहचान शिवम उर्फ सोनू के रूप में की गई. इस संबंध में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. और मामले में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि पत्नी की जान पहचान आरोपी लड़के से थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध भी था, जिसके चलते महिला अपनी बच्ची को लेकर मार्च 2023 में अपने पति से झगड़ा कर प्रेमी के घर चली गई थी. पत्नी की तलाश करता हुआ उसके प्रमी के घर पहुंचा. इस दौरान वह पत्नी को वापस आने को कहा तो उसने प्रेमी को भी अपने साथ लाने की बात कही. पति बच्चों के प्रेम में इस बात को तैयार हो गया और उसे लेकर नोएडा आ गया.

कुछ माह पूर्व तीनों ने बहरामपुर में किराए का मकान लिया और वही रहने लगे. परंतु महिला व प्रेमी आपस में प्रेम प्रसंग होने के कारण मृतक के बीच आये दिन विवाद होता था. 20 दिसंबर की रात्रि में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर, सोते समय अपने पति की हत्या कर दी. उसके बाद शव को चादर में लपेट कर पास के ही खंडहर मकान के कमरे में छिपा दिया.

Last Updated : Dec 27, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details