नई दिल्ली/नोएडा:थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात एक महिला ने खुदकुशी कर ली थी. पत्नी को बचाने के लिए कूदे पति के पैर में गंभीर चोट आईं है. एक निजी अस्पताल में युवक का उपचार चल रहा है. महिला ने खुदकुशी क्यों की? इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस को महिला के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजन को सौंप दिया है. मृतक महिला के परिवार की ओर से अभी तक मामले की शिकायत संबंधित कोतवाली पुलिस से नहीं की गई है. (Wife commits suicide after quarrel with husband in Noida)
नोएडा में पति के साथ झगड़े के बाद पत्नी ने की आत्महत्या - Wife commits suicide after quarrel with husband
नोएडा में पति के साथ झगड़े के बाद एक युवती ने सुसाइड कर लिया है. इसी दौरान पत्नी को बचाने के क्रम में युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. (Wife commits suicide after quarrel with husband in Noida)
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित मान ने बताया कि निजी कंपनी के मैनेजर दीपक की पांच साल पहले 28 साल की नेहा का प्रेम विवाह हुआ था. दोनों सेक्टर-52 में रहते थे. 31 दिसंबर की रात आठ बजे के करीब दीपक जब ड्यूटी से आए तो दरवाजा अंदर से बंद था. काफी खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो वह मकान की छत पर चढ़ गए और वहां से कूदकर खिड़की के सहारे कमरे के अंदर पहुंचे. तब देखा कि पत्नी लटक रही है. इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी का कहना है कि पत्नी को बचाने के दौरान दीपक के पैर में भी चोट लग गई. जांच में सामने आया है कि पति और पत्नी के बीच में कुछ दिनों से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. पत्नी को बचाने के लिए कूदे दीपक के पैर की एक हड्डी में फ्रैक्चर है. नेहा और दीपक के तीन साल की बेटी है. वर्ष 2017 में दोनों की प्रेम विवाह हुआ था.