नई दिल्ली:INDIA गठबंधन की बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ये लोग अपने आप को भगवान से भी बड़ा समझने लगे हैं और जब कोई खुद को भगवान से भी बड़ा समझता है तो उसका पतन निश्चित होता है. अब सबको लग रहा है कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का कारण बनने वाला है. यहां जितने लोग आए हैं सब देश बचाने के लिए आए हैं. कोई पद के लिए नहीं आया है.
आगे केजरीवाल ने कहा कि INDIA गठबंधन मोदी सरकार के पतन का एक बहुत बड़ा कारण बनने वाला है. अब जबरदस्ती का लिखा जाएगा उसकी इससे लड़ाई हो गई. उसकी इससे लड़ाई. सब जबरदस्ती दिखाया जाएगा. यह कोशिश की जाएगी. पिछली तीन मीटिंग अटेंड कर चुके हैं और जिम्मेदारी के साथ कहते हैं कि जितना अच्छे और प्यार मोहब्बत से सारी मीटिंग हुई है, किसी के साथ किसी की लड़ाई नहीं है. यहां पर जितने लोग बैठे हैं कोई पद के लिए नहीं आया. सब भारत देश को बचाने के लिए आए हैं. कोई यहां पद के लिए नहीं आया है.
यह भी पढ़ेंः INDIA Mumbai Meeting से सीएम नीतीश की हुंकार- 'जो केंद्र में हैं वो अब हारेंगे'