दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में खुला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय बिजनेस सेंटर - International Business Center

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर का उद्घाटन स्थानीय सांसद और पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा(MP and former minister Dr Mahesh Sharma) ने नोएडा के सेक्टर 16 स्थित उप डाक घर में किया.

अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर का उद्घाटन
अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर का उद्घाटन

By

Published : Dec 4, 2022, 10:09 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का पहला अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर का उद्घाटन स्थानीय सांसद और पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा(MP and former minister Dr Mahesh Sharma) ने नोएडा के सेक्टर 16 स्थित उप डाक घर में किया. अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर से व्यापारी वर्ग को सबसे अधिक फायदा मिलेगा क्योंकि घर बैठे ही वे अपना पार्सल बुक करा सकते हैं. पार्सल को पोस्ट ऑफिस विभाग के लोग खुद ही ले जाएंगे. कस्टमर ऑनलाइन अपने पार्सल का स्टेटस घर बैठे देख सकता है. यह सुविधा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार


इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि इस सेंट के खुलने से व्यापारी वर्ग को काफी फायदा होगा. व्यापारी अपने पार्सल को घर और कंपनी में बैठे-बैठे बुक कर सकते हैं. उन्हें पोस्टऑफिस आने की भी जरूरत नही पड़ेगी. विभाग खुद ही पार्सल निर्धारित स्थान से उठाने का काम करेगा. इस सुविधा से नोएडा ही नही आस-पास के क्षेत्रों को भी काफी लाभ मिलेगा. डाक विभाग की इस सुविधा का आने वाले समय मे लोगों को अत्यधिक लाभ होगा. यह सुविधा एक मील का पत्थर साबित होगी.

अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर का उद्घाटन


अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर के उद्घाटन के मौके पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस सेंटर का लाभ नोएडा और आसपास के एनसीआर के क्षेत्र के सभी ग्राहकों एवं व्यपारियो को मिलेगा. कहा कि हम प्राईवेट कंपनियों से बेहतर सुविधा देने का पूरा प्रयास करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details