जलजमाव से लोगों को हुई परेशानी नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा प्राधिकरण द्वारा जलभराव की समस्या को दूर करने को लेकर किए गए दावे, बारिश में धुलते नजर आ रहे हैं. शनिवार को हुई बारिश से सड़कों से लेकर सरकारी कार्यलयों तक हर जगह जलजमाव देखने को मिला. इससे लोगों को ट्रैफिक सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा.
यहां सेक्टर 12, सेक्टर 10, सेक्टर 29, सेक्टर 19, सेक्टर 3, सेक्टर 16, अट्टा, सेक्टर 29 सहित अन्य जगहों पर घुटनों तक जलजमाव देखा गया. वहीं कई थानों में भी बारिश का पानी घुस गया. इससे पहले नोएडा प्राधिकरण द्वारा नालों और सीवर की सफाई कराने का दावा किया था, लेकिन शनिवार को स्थिति बद से बदतर ही नजर आई.
यह भी पढ़ें-Bageshwar Dham Sarkar: बारिश के कारण हनुमान कथा पंडाल में भरा पानी, फिर भी लोगों की लगी कतार
हालांकि कई जगहों पर अत्यधिक जलभराव होने के चलते प्राधिकरण द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में मोटर लगाकर पानी निकाला गया. यह पानी उन जगहों पर मोटर से निकाल कर बहाया गया, जहां पहले से ही नाला उफान पर है. वहीं थानों और कार्यालयों की बात करें तो यहां एसीपी-2, एसीपी-3, सहित थाना सेक्टर 49 ,महिला थाना, सेक्टर 126 और थाना सेक्टर 20 सहित अन्य थानों में भी जलजमाव देखा गया. इसके चलते फरियादी से लेकर पुलिसकर्मी तक पानी से होकर गुजरने को मजबूर दिखाई दिए. हालांकि जलजमाव की स्थिति को देखकर प्राधिकरण इस विषय में क्या कदम उठाता है, यह देखने वाली बात होगी.
यह भी पढ़ें-Rain in Delhi: चंद घंटों की बारिश ने थामी राजधानी की रफ्तार, घंटों जाम में फंसे रहे लोग