नई दिल्ली:दिल्ली की लाइफ लाइन यमुना इन दिनों विकराल रूप धारण किए हुए है. जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर पहुंच गया है. गुरुवार शाम 6 बजे यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. यही वजह है कि यमुना का पानी अब निचले स्तर से शहर की तरफ प्रवेश कर गया है. कश्मीरी गेट जो दिल्ली का प्रवेश द्वार माना जाता है वह जलमग्न हो चुका है. लालकिला जहां सैकड़ों साल पहले यमुना छूकर निकलती थी, आज उसी स्वरूप में आ गई है.
वहीं, आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने ANI को बताया है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली, हरियाणा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. हम 17 और 18 जुलाई को बारिश में मामूली वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली में बाढ़ स्थानीय बारिश के कारण नहीं है, बल्कि इसलिए है क्योंकि यमुना नदी को हिमाचल और अन्य राज्यों से बहुत सारा पानी मिला है.
यमुना की बाढ़ से घिरा लालकिला:मुगलों द्वारा बनाया गया 300 साल पुराना लालकिला भी यमुना के प्रकोप से बच नहीं पाया है.गुरुवार कोयमुना का पानी लाल किले तक पहुंच गया. हालात को देखते हुए लाल किले को सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल किला किस तरह से पानी से भरा है.
ITO तक पहुंचा यमुना का पानी: यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आईटीओ रोड पर भीषण जलभराव हो गया है. इस कारण गाड़ियां सड़क पर रेंगती हुई नजर आ रही हैं और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से आईटीओ ब्रिज को आवाजाही के लिए पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है. विकास मार्ग से आईटीओ की तरफ जाने वाली ट्रैफिक को अक्षरधाम मंदिर होते हुए निजामुद्दीन ब्रिज के तरफ डायवर्ट किया गया है.
शांति वन इलाके का हाल-बेहाल:दिल्ली के शांति वन क्षेत्र में जलभराव की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घुटने तब पानी लगे होने के कारण बाइक सवार यात्रियों की बाइक बंद हो जा रही है, जिस वजह से उन्हें धक्का मार कर जाना पड़ रहा है.