दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जल मंत्री ने सुनी पटपड़गंज के लोगों की पेयजल से जुड़ी समस्याएं - WATER SHORTAGE IN PatparganjDELHI

जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पटपड़गंज में लोगों की पेयजल से जुड़ी समस्याएं सुनी. मंत्री ने डीजेबी के अधिकारियों को इलाके में जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.

D
D

By

Published : Apr 29, 2023, 8:29 PM IST

नई दिल्ली: जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को पटपड़गंज विधानसभा के निवासियों के साथ बैठक कर उनकी पेयजल से जुड़ी समस्याएं सुनी. साथ ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को इलाके में जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से सालों पुराने यूजीआर के पंप मोटर को बदलने और मंडावली अमिनिया प्लांट को जल्द चालू करने को कहा.

जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पटपड़गंज विधानसभा में मंडावली यूजीआर नंबर-1 और मंडावली नंबर -2 यूजीआर के जरिए पानी की सप्लाई होती है. लेकिन पिछले एक-दो माह से यूजीआर में पानी का स्तर घट गया है. पानी का स्तर 14 फीट तक होना चाहिए, लेकिन यह 10-11 फीट पर पहुंच गया है. इसी वजह से विधानसभा के अंतिम छोर वाले इलाकों में पानी की सुचारू सप्लाई नहीं हो पा रही है. ऐसे में पटपड़गंज गांव, शशि गार्डन क्लस्टर, पांडव नगर, आचार्य निकेतन, मंडावली व पूर्व विनोद नगर का हिस्सा और पश्चिम विनोद नगर के कुछ हिस्से में लोगों को पानी की किल्लत से जुझना पड़ रहा है.

इसके अलावा यूजीआर में पंप मोटर (पानी को पंप करने वाली मोटर) काफी पुरानी हो गई है. ऐसे में मोटर पंप प्रेशर से पानी को पंप करने में असमर्थ है. इलाके में पानी की सुचारू सप्लाई के लिए संबंधित डीजेबी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से यूजीआर में पंप मोटर्स को बदलने के निर्देश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें:मंडी हाउसः चित्र प्रदर्शनी में अध्यात्म और आधुनिक युग के प्रेम-प्रसंगों की अद्भुत चित्रकारी

जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशों का पालन करते हुए दिल्ली सरकार हर घर को 24 घंटे नल से साफ पानी देने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रही है. इसी कड़ी में पटपड़गंज विधानसभा में भी पानी का उत्पादन बढ़ाकर आसपास के क्षेत्रों की जल आपूर्ति में सुधार किया जाएगा. दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को यहां मौजूद अमिनिया प्लांट को जल्द चालू करने के निर्देश दिए गए है. अमिनिया प्लांट के चालू होने के बाद पानी का प्रोडक्शन बढ़ जाएगा. इसके साथ ही इलाके के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें:समलैंगिक विवाह के खिलाफ महिलाओं ने अलीपुर DM को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details