दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बारिश के बाद स्वामी दयानंद अस्पताल में भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानी - Water logging on East Delhi roads

उत्तर पूर्वी दिल्ली के निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद अस्पताल में बीती रात हुई बारिश के चलते अस्पताल के अंदर की सड़कों पर पानी भर गया. इससे मरीजों के परिजनों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना उठाना पड़ा.

Rain water filled in Swami Dayanand Hospital premises in Delhi
स्वामी दयानंद अस्पताल

By

Published : May 20, 2021, 6:03 PM IST

नई दिल्ली: बीती रात हुई बारिश के बाद स्वामी दयानंद अस्पताल परिसर में पानी भर गया. इससे मरीजों के परिजनों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. निगम की गाड़ियां पानी निकालने में जुटी हुई हैं. बीती रात हुई बारिश के चलते अस्पताल की सड़कें जलमग्न हो गईं.

बारिश के बाद स्वामी दयानंद अस्पताल परिसर में पानी भर गया

वाटर लॉगिंग के चलते निगम के जनरल अस्पताल में भरे पानी से मरीजों के परिजनों को आने जाने में परेशानी का सामना उठाना पड़ा. निगम की गाड़ियां पानी निकालने में जुटी हुई हैं. बीती रात हुई बारिश के चलते अस्पताल की सड़कें जलमग्न हो गईं.

मरीजों के परिजनों को आने-जाने में दिक्कत

आप तस्वीरो में देख सकते हैं कि किस तरीके से अस्पताल की सड़कों पर पानी भरा हुआ है और मरीजों के परिजन इस गंदे पानी में होकर ही गुजर रहे हैं. साथ ही नगर निगम की गाड़ियां भी पानी निकालने में जुटी हुई हैं. लोगों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन पानी की निकासी के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाता है. जिसके चलते हर साल इसी तरीके से अस्पताल के अंदर पानी भर जाता है और आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः हेल्थ वर्कर्स को आवास और परिवहन पर स्टेटस रिपोर्ट तलब

ये भी पढ़ेंः मालवीय नगर एमसीडी स्कूल में शुरू हुआ कोविड सेंटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details