नई दिल्ली: राजधानी में बीती रात से बारिश हो रही है. इस वजह से दिल्ली में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड लौट आई है. वहीं बारिश की वजह से जलभराव भी हो गया, जिससे लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली में थोड़ी सी बारिश ने खोल दी पोल! सड़कों पर हुआ जलभराव - दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जलभराव
दिल्ली में बीती रात हुई बारिश के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. साथ ही चारों तरफ जलभराव देखने को मिल रहा है.
जलभराव
वहीं बीती रात से हो रही बारिश से पूर्वी दिल्ली के कई इलाके में जलभराव देखने को मिल रहा है. सबसे ज़्यादा जलभराव दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर देखने को मिला. जिसकी वजह से यूपी रोडवेज की बसों पर चढ़ने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
एक ही बारिश में भर गई दिल्ली!
बता दें कि पैसेंजर को पानी से बचाने के लिए बस को फुटपाथ के किनारे पर लगाना पड़ा ताकि लोग बस पर चढ़ सके. इस जलभराव से लोग हादसे का शिकार भी हो रहे हैं लेकिन सिविक एजेंसियों का कोई पता नहीं है.