दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: शादी में जूठा ट्रे टच हो जाने पर वेटर को मार डाला, पकड़े गए आरोपियों ने किया चौंकाने वाला खुलासा - Waiter murderd

Ghaziabad Crime: गाजियाबाद में दबंगों द्वारा खुलेआम एक वेटर की जमकर पिटाई की गई. पिटाई करने के बाद उसको उठाकर जंगल में फेंक दिया गया था. पुलिस ने आज वेटर की हत्या मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

शादी में जूठा ट्रे टच हो जाने पर वेटर को मार डाला
शादी में जूठा ट्रे टच हो जाने पर वेटर को मार डाला

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2023, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक वेटर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. वेटर की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने जूठी ट्रे एक मेहमान को सटा दिया. इसके बाद मेहमान ने वेटर को बुरी तरह से पीटा. मारपीट इतनी की गई की वेटर की जान चली गई. बताया जा रहा है कि गुस्से में आरोपी ने वेटर को जमीन पर पटक दिया था. इसके बाद उसको उठाकर जंगल में फेंक दिया. मामला 18 नवंबर का है. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला अंकुर विहार इलाके का है. आरोपियों की पहचान मनोज, अजय कुमार और अमित कुमार के रूप में हुई है.

18 नवंबर को पुलिस को एक शव बरामद हुआ था. शव की पहचान पंकज नाम के व्यक्ति के रूप में हुई थी, जो लोनी के पास डीएलएफ अंकुर विहार का रहने वाला था. उसकी उम्र 26 वर्ष थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि पंकज के सिर पर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस को पता चला था कि 17 नवंबर को पंकज घर से गया था और फिर वापस नहीं आया. बाद में पता चला कि पंकज शादियों में बतौर वेटर काम करता था.

यह है पूरा मामला:पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि सीजीएस वाटिका पुस्ता रोड पर एक गेस्ट हाउस है, जहां उसे आखिरी बार देखा गया. वह वहां पर बतौर वेटर काम कर रहा था. वह सीजीएच वाटिका के पार्टनर मनोज गुप्ता के कहने पर ठेकेदार सर्वेश के माध्यम से आया था. 17 नवंबर की शाम को वह ट्रे में खाना लाने और ले जाने का काम कर रहा था. इसी दौरान एक जूठा ट्रे मेहमानों में से आए ऋषभ नाम युवक से टच हो गया. इसके बाद विवाद हो गया. ऋषभ और उसके साथियों ने पंकज को बुरी तरह से पीटा. मनोज गुप्ता ने भी मारपीट की. गुस्से में उसको जमीन पर पटक कर मारा गया.

इसके बाद आरोप है कि मनोज गुप्ता ने अन्य व्यक्ति की सहायता से पंकज को उठाकर गढ़ी कट्टया के जंगल में फेंक दिया. इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी. 18 तारीख को उसका शव बरामद हुआ. पुलिस के लिए यह मामला बेहद अनसुलझी गुत्थी थी, जिसे आखिरकार सुलझा लिया. इस घटना के बारे में जैसे ही उसकी मां को पता चला. उनका रो-रो कर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details