दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में फूल बंगला बनाएंगे वृंदावन के कारीगर, कोलकाता से मंगाए गए दो हजार किलो फूल

जन्माष्टमी पर गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में फूल बंगला बनाया जाएगा. इसको तैयार करने के लिए वृंदावन से कारीगर कोलकाता से दो हजार किलो फूल मंगाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 5:00 PM IST

इस्कॉन गाज़ियाबाद के अध्यक्ष आदि कर्ता दास

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृष्ण भक्त अपने बाल गोपाल के जन्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. मान्यता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. जन्माष्टमी के अवसर पर गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में फूल बंगला बनेगा. मंदिर को फूल बंगला बनाने के लिए वृंदावन से कारीगर बुलाए गए हैं. जन्माष्टमी पर इस मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ता है. जिसको मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के इस्कॉन मंदिर पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, लोगों का उमड़ा हुजूम

इस्कॉन गाज़ियाबाद के अध्यक्ष Adi Karta Das के मुताबिक 7 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा. 31 अगस्त को मंदिर में बलराम पूर्णिमा मनाई जाएगी. एक सितंबर से मंदिर में सुबह और शाम कृष्ण कथा और भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. सुबह 8 बजे से 9 बजे तक और शाम को 7 बजे से साढ़े नौ बजे तक कथा का आयोजन होगा. जन्माष्टमी के दिन सुबह साढ़े चार बजे से रात्रि एक बजे तक मंदिर के द्वार दर्शन के लिए खुले रहेंगे. हरि नाम का कीर्तन जारी रहेगा. जिसमें वृंदावन के कीर्तनियां भी शामिल होंगे.

जन्माष्टमी के दिन इस्कॉन मंदिर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस दिन इस्कॉन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है ऐसे में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए बैरिकेटिंग लगाई जाएगी साथ ही जनरल और वीआईपी लाइन अलग-अलग बनाई जाएगी. फूल बंगला बनाया जाएगा जिसको बनाने के लिए वृंदावन से स्पेशल कारीगर बुलाए गए हैं. फूल बंगला बनवाने के लिए कोलकाता से दो हजार किलो फूल मंगवाया गया है.

ये भी पढ़ें: इस्कॉन मंदिर के समर कैंप में बच्चों ने सीखा संस्कृत के श्लोक का उच्चारण, जप करना भी सीखा



ABOUT THE AUTHOR

...view details