नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृष्ण भक्त अपने बाल गोपाल के जन्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. मान्यता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. जन्माष्टमी के अवसर पर गाजियाबाद के राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में फूल बंगला बनेगा. मंदिर को फूल बंगला बनाने के लिए वृंदावन से कारीगर बुलाए गए हैं. जन्माष्टमी पर इस मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ता है. जिसको मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इस्कॉन मंदिर पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, लोगों का उमड़ा हुजूम
इस्कॉन गाज़ियाबाद के अध्यक्ष Adi Karta Das के मुताबिक 7 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा. 31 अगस्त को मंदिर में बलराम पूर्णिमा मनाई जाएगी. एक सितंबर से मंदिर में सुबह और शाम कृष्ण कथा और भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. सुबह 8 बजे से 9 बजे तक और शाम को 7 बजे से साढ़े नौ बजे तक कथा का आयोजन होगा. जन्माष्टमी के दिन सुबह साढ़े चार बजे से रात्रि एक बजे तक मंदिर के द्वार दर्शन के लिए खुले रहेंगे. हरि नाम का कीर्तन जारी रहेगा. जिसमें वृंदावन के कीर्तनियां भी शामिल होंगे.