दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, 25 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान - स्थानीय नगर निकाय के लिए गुरुवार को मतदान शुरू

गाजियाबाद में स्थानीय नगर निकाय के लिए गुरुवार को मतदान शुरू हो चुका है. नगर निगम और नगर पालिका लोनी में ईवीएम से जबकि बाकी नगर निकाय में बैलट से मतदान हो रहा है. पार्षद और संभासद पद के लिए कुल 1730 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 11, 2023, 9:14 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में गुरुवार को एक नगर निगम, चार नगरपालिका और चार नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. नगर निगम और नगर पालिका लोनी में ईवीएम से जबकि बाकी नगर निकाय में बैलट से मतदान हो रहा है. इनमें कुल 294 वार्ड, 606 मतदान केंद्र, 2371 मतदान स्थलों पर 25 लाख 80 हजार 225 मतदाता हैं. प्रत्येक मतदान स्थल पर पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी तैनात किए गए हैं. पार्षद और संभासद पद के लिए कुल 1730 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने सभी जनप्रतिनिधियों में सबसे पहले मतदान किया. संजय नगर इलाके के पब्लिक स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार के साथ नरेंद्र कश्यप ने मतदान किया. नरेंद्र कश्यप ने बातचीत के दौरान कहा कि सभी लोगों को सबसे पहले अपनी मतदान की जिम्मेदारी को निभाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान 100 जनसभाएं की हैं और जनसभाओं में सभी लोगों से अपील की है कि पहले मतदान फिर जलपान. जब स्वयं जनप्रतिनिधि पहले मतदान और बाद में जलपान करेंगे तो इससे आम जनता में भी एक अच्छा मैसेज आएगा.

यूपी सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने किया मतदान

राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा इस बार नगर निकाय चुनाव में गाजियाबाद में भाजपा की एकतरफा जीत हो रही है. चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों के किसी बड़े नेता ने गाजियाबाद में आकर जनसभा नहीं की. इससे पता चलता है कि विपक्ष की स्थिति और गाजियाबाद में बेहद कमजोर है. जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चुनाव से पहले एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. चुनाव से पहले पार्टी के कई बड़े नेता गाजियाबाद में चुनाव प्रचार में उतरे. कई केंद्रीय मंत्री भी गाजियाबाद पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताने की न सिर्फ अपील की बल्कि लोगों को ट्रिपल इंजन के फायदे से भी अवगत कराया.

नगर निगम गाजियाबाद
० मेयर पद: 12 प्रत्याशी

नगर पालिका
० मुरादनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद: 11 प्रत्याशी
० मोदीनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद: 8 प्रत्याशी
० खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद: 10 प्रत्याशी
० लोनी नगर पालिका अध्यक्ष पद : 8 प्रत्याशी

ये भी पढ़ेंः Karnataka Exit Poll : एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, बहुमत से फिसली तो किंगमेकर की भूमिका में होगी जेडीएस!

नगर पंचायत
० नगर पंचायत फरीदनगर, अध्यक्ष पद: 22
० नगर पंचायत निवाड़ी, अध्यक्ष पद: 11
० नगर पंचायत पतला, अध्यक्ष पद: 12
० नगर पंचायत डासना, अध्यक्ष पद: 13

ये भी पढ़ेंः Noida Municipal Elections: नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान आज, इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details