दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: कोहरे से विजिबिलिटी पर पड़ा बुरा असर, गाड़ी रोककर कोहरे के कम होने का इंतजार करते दिखे लोग - noida latest news

कोहरे के कहर से इन दिनों नोएडा भी अछूता नहीं रह गया है. यहां हाईवे समेत अन्य इलाकों की विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह (Visibility badly affected due to fog in Noida) गई है. वहीं, मार्गों पर रिफ्लेक्टर आदि न होने से भी लोगों को हादसे का डर सता रहा है.

Visibility badly affected due to fog in Noida
Visibility badly affected due to fog in Noida

By

Published : Dec 20, 2022, 2:57 PM IST

कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर पड़ रहा बुरा असर

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में कड़ाके कीठंड का असर दिखने लगा है और सुबह के समय यहां के क्षेत्र, कोहरे की चादर में लिपटे नजर आ रहे (Visibility badly affected due to fog in Noida) हैं. हालांकि, इसके चलते हादसों का भी खतरा बढ़ गया है. मंगलवार सुबह भी कुछ ऐसा ही नजर आया. यहां ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे एनएच 91, यमुना एक्सप्रेस-वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. इसके चलते वाहन की संख्या में कमी रही और उनकी रफ्तार भी कम रही.

वहीं, नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर तो इतना अधिक घना कोहरा दिखा कि कई यात्री अपने वाहन को रोक कर कोहरे के कम होने का इंतजार करते हुए नजर आए. मध्य रात्रि से सुबह तक कोहरा गिरने के कारण यहां जनजीवन, पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है.

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से हादसे का भी खतरा बना है, जिसके चलते लोग धीमे ही गाड़ी चलाकर अपने गंतव्य को जाने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं, यहां रास्तों पर रिफ्लेक्टर आदी न होने के कारण भी लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. इससे चालकों को रास्ता समझ पाना किसी पहेली से कम नहीं लग रहा है.

यह भी पढ़ें-आठ महीने से नहीं मिली इमामों और मौलवियों की सैलरी, मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर की ये मांग

बता दें, कड़ाके की ठंड की शुरुआत के साथ दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में तो स्थिति इतनी खराब हो गई है कि लोग घरों से देर से निकल रहे हैं जिससे कि वे कोहरे के कारण किसी हादसे की चपेट में न आएं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details