दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC मेयर अंजू कमलकांत लापता! ढूंढकर लाने वाले के लिए रखा गया इनाम - विश्वास नगर

पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में मेयर अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही उन्हें ढूंढने वाले के लिए 1100 रुपये का इनाम भी रखा गया है.

Anju Kamalkant
मेयर अंजू कमलकांत लापता

By

Published : Jan 14, 2020, 6:25 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के वार्ड के लोगों में काफी रोष है. विश्वास नगर वार्ड में फैली गंदगी को लेकर इलाके के लोगों ने मेयर के लापता होने के पोस्टर कई जगह चिपकाए और अपना विरोध दर्ज कराया.

विश्वास नगर इलाके में मेयर अंजू कमलकांत की गुमशुदगी के पोस्टर

पोस्टर जारी करने वाले पवन कौल ने बताया कि हमने इलाके की समस्याओं को कई बार अंजू कमलकांत तक पहुंचाया, लेकिन उन्होंने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. पवन ने बताया कि इसलिए उन्होंने लापता के पोस्टर लगाए हैं, साथ ही ढूंढने वाले के लिए 1100 रुपये का नकद इनाम रखा गया है.

'मेयर बनने के बाद गायब मेयर'

वहां के लोगों का कहना है कि जब से अंजू कमलकांत मेयर बनी हैं, तब से वो अपने इलाके में झांकी भी नहीं हैं. यहां गंदगी से हालत खराब है, लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

मेयर ढूंढने वाले को इनाम

गुस्साए लोगों ने इलाके में मिसिंग मेयर के पोस्टर लगा दिए हैं. जिसमें मेयर के फोटो के साथ लापता लिखा गया है और ढूंढने वाले को 1100 रुपये का इनाम देने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details