नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली की मेयर अंजू कमलकांत के वार्ड के लोगों में काफी रोष है. विश्वास नगर वार्ड में फैली गंदगी को लेकर इलाके के लोगों ने मेयर के लापता होने के पोस्टर कई जगह चिपकाए और अपना विरोध दर्ज कराया.
पोस्टर जारी करने वाले पवन कौल ने बताया कि हमने इलाके की समस्याओं को कई बार अंजू कमलकांत तक पहुंचाया, लेकिन उन्होंने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया. पवन ने बताया कि इसलिए उन्होंने लापता के पोस्टर लगाए हैं, साथ ही ढूंढने वाले के लिए 1100 रुपये का नकद इनाम रखा गया है.
'मेयर बनने के बाद गायब मेयर'