नई दिल्ली:राजधानी की श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ द्वारा आई.पी. एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में विजयदशमी के अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हुए. इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने रावण का पुतला जलाया. इसके बाद सभी भाजपा नेताओं ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जी कि आरती की.
इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. हमें पूरी उम्मीद है कि सभी दिल्लीवासी इस वर्ष समाज के रावण को जलाकर अपने भीतर के राम के आदर्शों को और मजबूत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का दशहरा बहुत खास है, क्योंकि श्री राम मंदिर बनने ही वाला है और अगला दशहर अयोध्या में नए श्री राम मंदिर में मनेगा. हमें सनातन धर्म को मजबूत बनाना है और सनातनियों को कभी जाति में बंटने नहीं देना है.