नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में फ्री पानी का वादा करने वाली दिल्ली सरकार के राज्य में कुछ इलाके ऐसे जहां दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन तक नहीं पहुंची है.
भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे लोग
शाहदरा के खेड़ा गांव के लोग टैंकर से मिलने वाले पानी पर आश्रित हैं. सालों से प्रदर्शन के बाद जब पानी की मांग पूरी नहीं हुई तो गांव के प्रधान ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. प्रधान के साथ गांव के लोग भी धरने पर बैठे है.
'नहीं हुई सुनवाई'
भूख हड़ताल पर बैठे खेड़ा के प्रधान राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि उनके गांव में आज भी दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन नहीं पहुंची है. पाइप लाइन की मांग को लेकर सरकार से सालों से मांग कर रहें हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मजबूरन वह भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर हैं.
टैंकर के पानी पर आश्रित हैं लोग
राकेश कुमार के समर्थन में गांव की महिलाएं भी धरने पर बैठी हैं. महिलाओं का कहना है कि गांव के लोग टैंकर के पानी पर आश्रित है. टैंकर का पानी रोजाना नहीं आता है. मजबूरन उन्हें ग्राउंड वाटर पीना पड़ता है जो पीने योग्य नहीं है. गांव के लोगों के पास इतने पैसे नहीं कि वह पानी खरीद कर पी पाएं.
समर्थन में पहुंचे डिप्टी मेयर संजय गोयल
प्रधान के समर्थन में पूर्वी दिल्ली के डिप्टी मेयर संजय गोयल भी धरना स्थल पर पहुंचे. संजय गोयल ने राकेश कुमार से भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की. साथ ही पानी की समस्या को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.