नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः दादरी तहसील के कोट गांव में श्मशान, गऊचर और पशुचर भूमि पर अवैध कब्जे हो रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील दिवस में अधिकारियों से शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
दरअसल, दादरी तहसील के कोट गांव में श्मशान की भूमि पर दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कब्जे को रुकवाया और तहसील दिवस में अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की. ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठा होकर दादरी तहसील पहुंचे और उन्होंने गांव के श्मशान पर अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की.
क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज कुमार ने शिकायत में बताया कि खसरा संख्या 1207 में शमशान और खसरा संख्या 1208, 1209 और 1354 में गऊचर और पशुचर भूमि है, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज है. इस पर गांव कोट और डेरिन के दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं, जिसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई, लेकिन तत्कालीन लेखपालों ने दबंगों से मिलीभगत के कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. वहीं लेखपालों ने शिकायत का निस्तारण किए बिना ही पोर्टल पर समझौता लगाकर शिकायत का निस्तारण दिखा दिया.