गाजियाबाद: जिले में एक वीडियो क्लिप ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. दरअसल एक सिनेमा हॉल में पठान मूवी चल रही है. इसके बाद पुलिस ने वीडियो की सच्चाई पता की और फिर इस मामले में पुलिस का बयान भी आया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
सिनेमा में पठान फिल्म के बीच बवाल का वीडियो
बता दें कि वेव सिटी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सिनेमा के पर्दे पर पठान मूवी चल रही है, लेकिन ठीक उसके सामने सिनेमा के भीतर ही आतिशबाजी होने लगती है और लोगों के बीच अफरा तफरी मच जाती है. सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे कि यह वीडियो डासना के मधुबन सिनेमा का है. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने कई टीमें बना दी और मधुबन सिनेमा से संबंधित पूरी जांच की गई. वहीं, एसीपी रवि प्रकाश सिंह का कहना है कि यह वीडियो मधुबन सिनेमा का नहीं है और इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कहां का है, लेकिन जाहिर है इस वीडियो को फर्जी तरीके से पोस्ट करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.