नई दिल्ली:महाठग सुकेश चंद्रशेखर का रोते हुए एक वीडियो सामने आया है. मंडोली जेल में बंद सुकेश रंजन, जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने सुकेश फूट-फूट कर रोया है. इसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें वह रोता हुआ नजर आ रहा है. सुकेश, हर्ष विहार इलाके के मंडोली जेल में बंद है. बताया गया कि जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था. इस दौरान सुकेश के बैरक की तलाशी लेने पर जेल प्रशासन को सेल से डेढ़ लाख रुपए, चप्पल और 80 हजार रुपए के कीमत की दो जींस मिली है.
सामान को जब्त करते वक्त रोया महाठग:वीडियो में सुकेश सिसक-सिसक कर रोता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वह बार-बार अपनी आंखों को भी पोछता नजर आ रहा है. पिछले कुछ महीनों से सुकेश चंद्रशेखर अपने पत्रों के जरिए कलाकारों ही नहीं बल्कि, कई नेताओं पर भी निशाना साधता रहा है. इस मामले में जैकलिन फर्नांजिस और नोरा फतेही जैसी अभिनेत्रियां जांच के घेरे में हैं.