नई दिल्ली/नोएडा: बेटे को पिता का हक दिलाने के लिए बांग्लादेश से आई सोनिया अख्तर बीते कई दिनों से नोएडा शहर में हैं. इसी कड़ी में महिला के पति सौरभकांत तिवारी का 41 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें सौरभ अपने बेटे से दुलार करता हुआ दिख रहा है.
इससे पहले मामले की जांच नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को ही पूरी कर ली थी. काउंसलिंग में एडिशनल डीसीपी (महिला सुरक्षा) प्रीति यादव के सामने सोनिया ने अपनी और सौरभकांत की तस्वीरें, वीडियो, मैरिज सर्टिफेकेट और धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था. इससे यह बात लगभग लगभग तय हो गई कि सौरभ ने सोनिया से बांग्लादेश में निकाह किया और वहीं उनके बेटे का जन्म हुआ.
न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी:मामले को लेकर सौरभ और सोनिया दोनों न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की तैयारी में हैं. सोनिया इस बात पर अड़ी है कि वह पति को अपने साथ लेकर ही वापस जाएगी. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सौरभकांत ने घर से निकलना लगभग बंद कर दिया है. सीमा हैदर मामले के बाद सोशल मीडिया पर सोनिया अख्तर का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मामले में सोशल मीडिया भी दो खेमे में बंटा हुआ है. एक खेमा जहां सोनिया और उसके बेटे के साथ है, वहीं दूसरा खेमा सौरभ को सही बता जा रहा है.