नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद के एकपॉश सोसाइटी में पत्नी के साथ जा रहे एक प्रोफेसर को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटना के बाद प्रोफेसर की हालत गंभीर है. घटना बीते चार दिसंबर की है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. वीडियो में गाड़ी की रफ्तार और प्रोफेसर को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है. मौके पर ही गाड़ी चला रहे आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. (Video of professor being hit by car in Ghaziabad goes viral)
सीसीटीवी फुटेज गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी का है. वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग टहल रहे हैं. इसमें प्रोफेसर पंकज गोयल भी हैं, जो अपनी पत्नी के साथ खेल रहे होते हैं. इसी दौरान ब्लाइंड रफ्तार में एक गाड़ी आती है और जोरदार टक्कर प्रोफेसर को मारती है. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा है कि गाड़ी में काफी दूर जाकर ब्रेक लग पाता है. जाहिर है सोसायटी के भीतर रैश ड्राइविंग करने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण गाड़ी पर नहीं हो पाया और प्रोफेसर की जान पर बन आई. हालांकि, प्रोफेसर की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल मैं एडमिट कराया गया है.