वैशाली: बिहार के वैशाली से लड़की की पिटाई का वीडियो (Video of beating girl from Vaishali) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना सोनपुर मेला की बताई जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि कई लड़कियां मिलकर एक लड़की को लात-घूंसे से पीट रही हैं. जबरदस्त पिटाई के वीडियो में लड़की अपने आप को बचाने का प्रयास कर रही है अन्य लड़कियां बस उस पर हाथ साफ किए जा रहीं हैं. वहीं इस वीडियो में एक युवक भी दिखाई दे रहा है.
पढ़ें-LIVE VIDEO: मेरे भाई को क्यों भेजी बॉयफ्रेंड वाली तस्वीर? नवादा में 'BF' को लेकर बीच सड़क बवाल
सोनपुर मेला में लड़की की पिटाई: वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सोनपुर मेला का है. जहां मेला देखने आई कुछ लड़कियों ने एक लड़की की जबरदस्त पिटाई कर दी जिसका किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हालांकि वीडियो की क्या सच्चाई है यह साफ तौर पर पता नहीं चल सका है. वायरल वीडियो मेला का है या कहीं और का इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है. यहां तक की वीडियो में किसी प्रकार का ऑडियो भी नहीं मौजूद है.
लड़की की पिटाई का वीडियो. बॉयफ्रेंड की एक्स ने की लड़की की पिटाई:बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के मामले में पूरा हंगामा हुआ. लड़कियां मेला घूमने आई थी और लड़का भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मेला घूमने आया था. दरअसल लड़कियों के बीच एक लड़की युवक की एक्स गर्लफ्रेंड थी जिसकी मुलाकात मेले में लड़के से अचानक हो गई. लड़के के साथ उसकी नई गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी, इसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी, तू-तू मैं-मैं गाली गलौज में तब्दील हो गई. माहौल गर्म हुआ और मारपीट शुरू हो गई. इसी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि वायरल वीडियो कि ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता हैं.
पढ़ें-'गर्लफ्रेंड के परिजनों ने बॉयफ्रेंड को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा'.. अस्पताल में मौत