दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मकान के किराए को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

गाजियाबाद में मकान के किराए को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. बीच रोड पर हुई मारपीट में जमकर लाठी और डंडे चले. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:05 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 6:58 PM IST

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चले. मारपीट का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि विवाद मकान के किराए की वजह से हुआ था.

मामला गाजियाबाद के पॉश इलाके की सोसाइटी का है, जहां पर वीडियो में मारपीट होता दिखाई दे रहा है. वीडियो छत से बनाया गया है. इलाके में दो पक्षों के लोग भिड़ गए, जिसके बाद लड़ाई के दौरान लाठी डंडे भी चलाए गए. बताया जा रहा है कि इनके बीच मकान के किराए को लेकर विवाद हुआ. लाठी डंडे लेकर आए लोगों ने सड़क पर एक दूसरे पर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार, एक पक्ष ने मकान के किराए में से कुछ रुपए कम दिए थे. इसके बाद गाली गलौज हो गई. बाद में ये बहस मारपीट में बदल गई. इसके बाद पूरी घटना जब रोड पर आई तो हंगामा होने लगा. विवाद में महिलाएं भी मौजूद थी. घटना में कुछ लोगों को मामूली चोट भी लगी है.

मकान के किराए को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट

ये भी पढ़ें:नोएडा में ऑनलाइन क्लास ले रही शिक्षिका पर अभद्र टिप्पणी, गूगल मीट एप पर चल रही थी 9वीं कक्षा की क्लास

मामले में केस दर्ज:वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि मामले में वैधानिक कार्यवाई की जा रही है. दोनों पक्षों में से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. गाजियाबाद का कौशांबी इलाका काफी पॉश इलाका है. यहां भी इस तरह से सड़क पर मामूली बात होने पर लड़ाई सामने आई है. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. मामले में अब तक पुलिस अधिकारियों ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें:लूट और हत्या का आरोपी 50 हजार का इनामी वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, नीतू दाबोदिया और चीता गैंग का है एक्टिव मेंबर

Last Updated : Nov 17, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details