गाजियाबादःस्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर दर्जनों बच्चे लदे (Video of school children on tractor goes viral) हुए नजर आ रहे हैं. ट्रैक्टर तेज गति में दौड़ा जा रहा है. बच्चोम की जरा सी लापरवाही से उनकी जान तक जा सकती थी. वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
मामला गाजियाबाद में हिंडन नदी के पास का बताया जा रहा है. यहां का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक ही ट्रैक्टर ट्रॉली पर दर्जनों बच्चे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रैक्टर तेज गति से दौड़ रहा है. सभी बच्चों ने स्कूल की यूनिफॉर्म पहनी हुई है. बच्चों के पास स्कूल बैग भी है. वे ट्रैक्टर पर बैठकर मस्ती करते हुए जा रहे हैं. कुछ बच्चे बिल्कुल ट्रैक्टर ट्रॉली के साइड वाले हिस्से पर किनारे बैठे हुए हैं. अगर किसी भी बच्चे का बैलेंस बिगड़ता तो वह नीचे गिर सकता है.