नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में खाकी वर्दी पर एक बार फिर रिश्वत लेने का इल्जाम लगा है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद सिपाही पर एफआईआर दर्ज कर दी गई. आरोप है कि इस सिपाही को एक भाई ने अपने भाई को झूठे केस में फंसाने का ठेका दिया था, जिसका एडवांस दिया गया और वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति: मामला गाजियाबाद के लोहिया नगर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है. यहां पर भीम नाम के सिपाही पर आरोप है कि उसने कुछ रकम रिश्वत के तौर पर ली, जिससे जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में उसे रुपए लेकर जेब में रखते हुए देखा जा सकता है. वीडियो वायरल हुआ जिसके बाद भीम नाम के इस सिपाही पर मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. यह बात पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ही बताई है.
बताया जा रहा है कि सिपाही के पास एक व्यक्ति पहुंचा था और उसे कहा था कि वह अपने भाई को फंसाना चाहता है और इसके लिए सिपाही को रकम दी गई. रकम का एडवांस दिया गया और सिपाही ने वह जेब में रख लिया, लेकिन वीडियो भी बना दिया गया है. यह मामला अपने आप में पुलिस महकमे की छवि को धूमिल कर देने वाला है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.