नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में मंगलवार को एक अनोखा मामला देखने को मिला. महज 5 रुपए के लिए एक महिला और दुकानदार के बीच जमकर झगड़ा हुआ. झगड़े के बाद थप्पड़ बाजी भी हुई. पहले महिला ने चप्पल दिखाई तो दुकानदार ने थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. इससे जुड़ा लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है. सिर्फ 5 रुपए के विवाद में हुई इस घटना के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
महिला और व्यक्ति के बीच लड़ाई:मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है, जहां का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला और व्यक्ति के बीच में लड़ाई दिखाई दे रही है. कहासुनी से शुरू होकर बाद में मारपीट तक मामला पहुंच जाता है. विवाद सिर्फ 5 रुपए का बताया जा रहा है. दुकान पर आई महिला से हुए विवाद के बाद नोकझोंक हुई और फिर महिला ने चप्पल निकाल कर दुकानदार को मारा, जिसके बाद दुकानदार ने महिला को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. कुछ लोग बीच बचाव में आए मगर व्यक्ति के सामने महिला टिक नहीं पाई और पिटाई का शिकार होती चली गई. गाजियाबाद पुलिस ने मामले को लेकर कहा कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.