नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में खुलेआम दबंगई और गुंडागर्दी करने का मामला दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आया है. इसमें एक स्थान पर एक कंपनी के कर्मचारी को कुछ लोगों द्वारा हेलमेट से पीटने का मामला है, तो वहीं दूसरा मामला राह चलते सड़क पर स्कार्पियो सवार द्वारा भाई बहन से बदसलूकी किए जाने का है. दोनों ही घटनाओं का वीडियो सामने आया है. पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 का है, तो वहीं दूसरा मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.
नोएडा में थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मचारी को हेलमेट से पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग एक कर्मचारी की हेलमेट से पिटाई करते दिख रहे हैं. वीडियो थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित एक कंपनी का बताया जा रहा है. पीड़ित की पहचान दानवीर के तौर पर हुई है. वह सेक्टर-63 के ए ब्लाक स्थित एक कंपनी में काम करता है.
सोमवार को बाइक पार्क करने को लेकर दानवीर और कंपनी के सुरक्षाकर्मी आलोक और शिवम कुमार से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों ने कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने थाना पुलिस को आरोपियों की पहचान करने और संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वीडियो में कर्मचारी ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपियों ने बाहर से लोगों को बुलाकर कर्मचारी को पीटा है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है. शेष की तलाश की जा रही है.