नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर कपड़ा बाजार के गला चौक पर लूटपाट करने में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 8 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि शनिवार रात तकरीबन 9 बजे शिकायतकर्ता गांधी नगर निवासी विशाल उर्फ टीटू ने पीसीआर कॉल कर बताया कि वह फैब्रिक पर प्रिंटिंग का डिजाइन पूरा करवाकर अपनी फैक्ट्री से लौट रहा था. जब वह गली नंबर 9 कैलाश नगर के पास पहुंचा, तो अचानक दो बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और जब तक वह कुछ समझ पाता, एक आरोपी ने उसकी गर्दन दबाकर उसे पीछे की तरफ से पकड़ लिया और दूसरे ने उसका मोबाइल फोन और 5400 रुपये नकद लूट कर फरार हो गए.
शिकायतकर्ता की सूचना पर एफआईआर दर्ज की गई और तुरंत बीट स्टाफ और क्रैक टीम स्टाफ एचसी (हेड कांस्टेबल) धर्मेंद्र, एचसी श्यामबीर और एचसी राहुल की एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को तुरंत खंगाला. घटनास्थल के पास लगे कुछ कैमरों में पूरी वारदात कैद थी. सीसीटीवी कैमरों के आधार पर लुटेरे की फोटो/वीडियो विभिन्न स्रोतों/मुखबिरों को दिखाई गई.
बदमाश की पहचान मुखबिर ने अबरार सैफी उर्फ अहमद उर्फ मन्नू के रूप में की गई है, जो थाना गांधी नगर थाने का घोषित अपराधी है. उसे पकड़ने के प्रयास किए गए थे, लेकिन वह अपने घर से फरार पाया गया था. लेकिन पुलिस की टीम में उसके घर के आस-पास ट्रैप लगाया और जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अबरार तीन भाई हैं और उनमें से दो गांधी नगर थाने का घोषित अपराधी (बीसी) है. वह नशे का आदी है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके पास आजीविका का कोई साधन नहीं था और अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वह अपराधों को अंजाम देने में लिप्त था.