नई दिल्ली:गाजियाबाद में पुलिस और शातिर अपराधी के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई . इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. बदमाश शेखचिल्ली नाम से जाना जाता है और कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है.
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी: एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना लोनी पुलिस को सूचना मिली थी कि मसूरी लूट में शामिल बदमाश चोरी छुपे नहर के रास्ते से जाने वाले हैं. चेकिंग के दौरान जब बदमाश वहां से गुजरा तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. एसीपी ने कहा कि 2 बाइक सवार अपराधियों से हुई मुठभेड़ मे 1 बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है. घायल अभियुक्त से अवैध शस्त्र तथा बाइक बरामद की गई है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश लोनी में चिरोड़ी नहर के पास से गुजरने वाले हैं. जब पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी दौरान बाइक पर बदमाश आए और उन्होंने पुलिस को देखते ही बाइक घुमा दी. पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर ही गोली चला दी. पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम शेखचिल्ली है, जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. शेखचिल्ली से आगे की पूछताछ की जा रही है. हालांकि दूसरा बदमाश नहर और सुनसान जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा जिसके लिए पुलिस कांबिंग ऑपरेशन चला रही है.