दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'आठ सालों में दिल्ली में घटा 30 प्रतिशत प्रदूषण', पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने लगाया पौधा - निशुल्क पौधे का वितरण किया गया

दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में आयोजित वन महोत्सव में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मौलश्री का पौधा लगाया. वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन करना है. इस दौरान मंत्री ने पर्यावरण संबंधी ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन भी किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2023, 4:56 PM IST

आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में वन महोत्सव आयोजित.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित उत्सव ग्राउंड में रविवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया. वन एवं वन्यजीव विभाग की ओर से आयोजित वन महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण का संरक्षण व संवर्धन करना है. महोत्सव में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों के अलावा हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, विधायक कुलदीप कुमार, एसके बग्गा, प्रवीण कुमार, पूर्व विधायक नितिन त्यागी के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्राउंड में मौलश्री का पौधा लगाया. इसके बाद मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पिछले आठ सालों में 30 प्रतिशत प्रदूषण कम हुआ है. पौधरोपण प्रदूषण को कम करने में वरदान साबित हो रहा है. पौधे हमारी सांसों को सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी लोकसभा क्षेत्र में वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्र में इसका आयोजन किया जाएगा. साथ ही विधानसभा स्तर पर भी निःशुल्क पौधे का वितरण किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होकर निशुल्क पौधा लें और अपने घर या आसपास के क्षेत्रों में पौधरोपण कर उसकी देखभाल करें.

बता दें, पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पौधरोपण जरूरी है. अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर हमें पर्यावरण की रक्षा की और अपना कदम बढ़ाना चाहिए. पौधरोपण के बाद महोत्सव में मौजूद सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली.

यह भी पढ़ें- 'मेरी माटी मेरा देश' व 'हर घर तिरंगा' यात्रा को केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, कहा- PM मोदी का सपना सच हो रहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details